🌹😆😮💨❤️🔥🌹
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं
और कितने आंसू बहाऊँ मैं उस के लिए
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नहीं
🌹😆😮💨❤️🔥🌹
🌹😆😮💨❤️🔥🌹
एक पल की जुदाई गवारा ना कर सके
ऐसा इश्क हम दोबारा ना कर सके
जिंदगी भर पलट के ना देखा कभी
हम फिर भी शिकवा तुम्हारा ना कर सके
तूने तो हर किसी से दिल लगा के देखा मगर
हम अपने दिल को आवारा ना कर सके
जान तक लुटा दी उनके प्यार में मगर
एक दिल ही वो अपना हमारा ना कर सके
🌹😆😮💨❤️🔥🌹
❤️🔥🌹💔❤️🔥🌹
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का
उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं
अब उन्हे जब एहसास ही नहीं हमारी कमी का
🌹😆😮💨❤️🔥🌹